केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है। इसमें शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखने को कहा गया है। इस दौरान कामकाज और आवाजाही पर भी रोक रहेगी। शहीद दिवस के लिए ये आदेश गृह मंत्रालय की तरफ से जारी हुआ है। आदेश में कहा गया है, '30 जनवरी शहीद दिवस को हर वर्ष 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। पूरे देश में इन दो मिनट के दौरान कोई कामकाज या आवाजाही नहीं होगी।
पत्र में कहा गया है कि सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज शहीद दिवस के मौके पर चर्चा, स्वतंत्रता संग्राम के विषय पर वाद विवाद से
जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करें। इस दौरान COVID-19 के दिशानिर्देशों और स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिजर (SOPs) का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिन जगहों पर सिंगल नहीं होगा वहां सुविधा के मुताबिक, किसी तरह संदेश पहुंचाया जाएगा। कहा गया है कि पहले मौन के दौरान कुछ दफ्तरों में कामकाज चलता रहता था। फिलहाल इसको सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि 30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 30 जनवरी 1948 की शाम को जब वे संध्याकालीन प्रार्थना के लिए जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे ने उनपर तीन गोलियां दाग दी थीं।
This article represents the view of the author only and does not reflect the views of the application. The Application only provides the WeMedia platform for publishing articles.