रेकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे रेकॉर्ड्स बन जाते हैं, जिनका टूटना किसी अन्य के लिए मुश्किल नजर आता है। कुछ ऐसे भी रेकॉर्ड्स हैं, जिनको तोड़ पाना लगभग नामुमकिन ही है।
नई दिल्ली
रेकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए हैं लेकिन क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे रेकॉर्ड्स बन जाते हैं, जिनका टूटना किसी अन्य के लिए मुश्किल नजर आता है। क्रिकेट के खेल के कुछ ऐसे भी रेकॉर्ड्स हैं, जिनको तोड़ पाना लगभग नामुमकिन ही है। आइए नजर डालते हैं, उन रेकॉर्ड्स पर...
धोनी के साथ दिग्गज सचिन तेंडुलकर
डॉन ब्रैडमैन
डॉन ब्रैडमैन के साथ सचिन और वॉर्न
लेजंड बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रेकॉर्ड है जिसका टूट पाना असंभव लगता है। 'डॉन' के नाम से मशहूर ब्रैडमैन का टेस्ट ऐवरेज 99.94 का रहा। उन्हें करियर के अंतिम टेस्ट मैच में अपना ऐवरेज 100 के पार करने में केवल 4 रन की दरकार थी लेकिन वह चूक गए। ब्रैडमैन ने करियर में 52 टेस्ट मैच खेले और कुल 6996 रन बनाए। उनके नाम 29 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं।
सर जैक होब्स
'द मास्टर' के नाम से मशहूर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सर जैक होब्स के नाम एक ऐसा रेकॉर्ड है जिसका टूट पाना नामुमकिन ही लगता है। होब्स ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 834 मैच खेले जिनमें कुल 61760 रन बनाए। इसके अलावा उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 शतक और 273 अर्धशतक दर्ज हैं। वह इंग्लैंड के लिए 61 टेस्ट मैच भी खेले और कुल 5410 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट करियर में 15 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी भी लगाईं। होब्स का निधन 81 साल की उम्र में 21 दिसंबर 1963 को हुआ था।
सचिन तेंडुलकर
सचिन तेंडुलकर
इंटरनैशनल क्रिकेट के सभी (टेस्ट, ODI और टी20i)फॉर्मेट में कुल रनों की बात की जाए, तो यहां भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का नाम आता है। सचिन के नाम 34357 रन हैं। सचिन के बाद अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज 30 हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में फिलहाल विराट कोहली सबसे आगे हैं। लेकिन उनके नाम अभी 18000+ रन हैं और वह सचिन से 15 स्थान पीछे हैं। यानी विराट को सचिन को पछाड़ने के लिए अभी लंबा सफर तय करना है।
सबसे ज्यादा इंटरनैशनल शतक
इस मामले में भी लिटिल मास्टर ही सर्वोच्च पर हैं। सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में मिलाकर कुल 100 (टेस्ट 51, वनडे 49) शतक हैं। फिलहाल क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों की बात की जाए, तो यहां भी विराट का नाम है, जिनके नाम 59 शतक हैं और इंटरनैशनल शतकों के मामले में विराट अभी 5वें स्थान पर हैं। फिलहाल सचिन का यह रेकॉर्ड भी सुरक्षित दिखता है।
मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन
महान लेग स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के विकेटों के रेकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए दूर की कौड़ी सा लगता है। श्री लंका के मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में कुल 800 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में उनके इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। एक समय मुरली और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708 विकेट) के बीच टेस्ट मैच के विकेटों की जंग चली, जिसके अंत में मुरली ही विजयी रहे।