विराट ने ट्वीट किया- हमें इस बात को साझा करते हुए बेहद खुशी है कि आज दोपहर हमारी यहां बेटी हुई है। हम आप सभी कोप्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया करते हैं। अनुष्का और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और हम जीवन के इस नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए खुद को खुशकिस्मत समझ रहे हैं।
इसी के साथ विराट ने अपने ट्वीट में लोगों से एक अपील भी की है। उन्होंने अनुष्का और अपनी बेटी की सेहत के बारे में बताने के बाद लिखा- हमें उम्मीद है कि आप इस वक्त हमारे निजी पलों का सम्मान करेंगे।
पिछले कुछ समय से अनुष्का और विराट रिजुलर क्लिनिक चेक-अप्स के लिए प्रदर्शन किए गए थे। विराट हमेशा अनुष्का के साथ क्लिनिक में नजर आए। उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हुई हैं
अब उनके पैरेंट्स बनने की खबर ने फैंस को इस नए साल का सबसे बड़ा तोहफा दे दिया है। चारों ओर से अनुष्का और विराट को बधाई मिल रही है
पिछले साल अगस्त में दोनों सेलेब्स ने अपने होने वाले बच्चे के बारे में सोशल मीडिआ पर खुशखबरी साझा की थी। दोनों ने अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा था- 'और फिर हम तीन हो गए ... जनवरी 2021 तक पहुंचना'।
अब जब जनवरी का महीना आ गया, ऐसे में अनुष्का का रिजुलर क्लिनिक विजिट और विराट की भारत वापसी से लोग एक्ट्रेस की ऑफर की अटकलें लगा रहे थे। फैंस उनके होने वाले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड थे। पिछले साल आईपीएल मैच के दौरान अनुष्का विराट के साथ दुबई में थे। प्रेग्नेंसी के इस फेज में अनुष्का ने अपने पति की खूब हौसला अफजाई की, वहीं विराट भी ट्रिप और मैच होने के बावजूद, अनुष्का का पूरा ख्याल रखते हुए नजर आए। दुबई से दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थीं। बेटी के जन्म का ऐलान करने के बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे हैं। फैंस ने कहा कि उनके माध्यम से उन्हें देना देना शुरू कर दिया गया है। साथ ही मीम्स के माध्यम से खुशी भी जताई जा रही है कुछ समय पहले अनुष्का को योग बनाते विराट की फोटो इंटरनेट पर छाई हुई थी। इसमें विराट अनुष्का को शीर्षासन करने में मदद कर रहे थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने ये आसन अपने योग टीचर की देख-रेख में की थी।
This article represents the view of the author only and does not reflect the views of the application. The Application only provides the WeMedia platform for publishing articles.